कोलकाता । कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बड़ी संख्या में बंदूक और गोलियों के साथ हथियारों के एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान समीर कुमार पटनायक (54) के तौर पर हुई है।
एसटीएफ के उपायुक्त वी सोलेमन नेसा कुमार ने मंगलवार देर शाम बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना अंतर्गत पुरुंडा गांव का रहने वाला है। उसे मंगलवार को हावड़ा ब्रिज के कोलकाता वाले हिस्से में नॉर्थपोर्ट थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।
बताया गया है कि उसके पास से चार सिंगल शटर इंप्रोवाइज देसी कट्टा, और आठ एमएम की 40 गोलियां बरामद हुई हैं। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि वह कोलकाता में बंदूकों को बेचने के लिए आया था। उसे बंदूकें कहां से मिलीं और यहां किसे बेचने वाला था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।