रानीगंज के सियारसोल राज हाई स्कूल में भूत का आतंक,छात्रों मे दहशत से

 

पांचवी कक्षा की एक छात्रा भूत के आतंक से डरी सहमी मिली

रानीगंज। रानीगंज स्थित पारंपरिक काजी नज़रुल स्मृति से जुड़ी सियारसोल राज हाई स्कूल के एक हिस्से मे हिंदी भाषी छात्राओं के लिए एक अस्थायी हिन्दी स्कूल बनाई गई,इस स्कूल को हिन्दी माध्यम में लड़कियों को पढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया था।
शुक्रवार दोपहर अचानक से पांचवी कक्षा की एक छात्रा भूत के आतंक से डरी सहमी मिली। और अचानक से खुद को भूत बताते हुए दूसरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगी, दूसरी छात्राओं को नोचने और उनके ऊपर हमला करने की कोशिश भी की, जिसके कारण उसके सहपाठी आतंकित हो उठे। इस घटना से अन्य सभी छात्र दहशत से इधर-उधर भागने लगे और अचंभे में डालने वाली यह खबर आग की तरह स्कूल परिसर में फैल गई, जिसके कारण स्कूल की छात्राओं में तनाव भी व्याप्त हो गया। स्कूल में पांचवी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के करीब 800 छात्राओं के लिए स्कूल में अस्थाई रूप से शिक्षा की व्यवस्था की गई हैं, इस तरीके की घटना के कारण पूरे स्कूल परिसर में इतने सारे छात्र और छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई, पूरे स्कूल का माहौल काफी चिंताजनक हो गया था हर तरफ बच्चे दौड़ते भागते नजर आ रहे थे। इस घटना से फिलहाल काफी कम छात्राएं ही घायल हुई हैं। कई छात्राएं दौड़ते भागते हुए भी जख्मी हो गई। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी कर दी। दूसरी ओर इस खबर के बारे में जब अभिभावकों को पता चला, तो वह लोग आतंकित हो गए,और कई परिजन स्कूल परिसर में पहुंचकर इस घटना की जानकारी लेने में जुट गए, और अभिभावकों ने यह भी दावा किया कि ऐसी घटना के बाद अब वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।घटना के बारे में स्कूल के किसी भी शिक्षक ने स्पष्ट रूप से कोई भी बयान नहीं दिया, उनके पास स्पष्ट रूप से घटना की जानकारी ही नहीं हैं। बहरहाल सियार सोल राज हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक ने बताया कि स्कूल में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है और जगह कम, ऊपर से भीषण गर्मी भी हैं, तो जिसके कारण बच्चे अस्वस्थ हो गए हैं और उनके दिमाग़ पर जोर पड़ रहा।जिससे ऐसी घटना घटी।इसे सही करने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *