उत्तर 24 परगना । पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामलों के हो रहे खुलासे हो रहे हैं। इस बीच अशोकनगर नगर पालिका के चेयरमैन पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। अशोकनगर कल्यानगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन प्रबोध सरकार के नाम के कई पोस्टर देखने को मिले हैं इस पोस्टर में प्रबोध सरकार पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की हेरा फेरी करने का आरोप लगाया गया है। अशोकनगर का पार्थ शीर्षक से पोस्टर लगाने वाले व्यक्त के बारे में कोई जानकार नहीं मिली है।
उक्त पोस्टर में चेयरमैन पर नौकरी दिलाने के नाम पर भ्रष्टाचार करने के आरोप के साथ-साथ मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि चेयरमैन पर न केवल नौकरी में धांधली बल्कि गंगा जल परियोजना और विभिन्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया गया है।
हालांकि स्थानीय तृणमूल नेताओं ने इसे विपक्ष की साजिश बताया है। वही चेयरमैन प्रबुद्ध सरकार ने पोस्टर में लगे उन पर आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि अगर उनपर कोई आरोप साबित होता है तो वह स्वेच्छा से पद से हट जाएंगे।
