मारवाड़ी युवा मंच एवं रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के सहयोग से 150 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग हाथ पैर प्रदान किया

 

रानीगंज (संवाददाता):गुरुवार को श्री सराफ धर्मशाला में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि रानीगंज के लोगों के मन में निरंतर सेवा भावना देखकर बहुत खुशी हुई है जरूरतमंदों की मदद करना यहां के लोगों का संकल्प हैं उद्देश्य है। अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करना दिव्यांगों को एक नया जीवन देना है उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे हैं समाज सेवा कार्य की काफी प्रशंसा व्यक्त की। रामकुमार खेतान ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि पिछले कई दिनों से मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य विभिन्न जिला में दिव्यांग लोगों से मिलकर उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान करने का पंजीकरण करवाया था एवं इस कार्यक्रम में गोरखपुर और जयपुर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया गया यह कृत्रिम अंग हाथ और पैर दिव्यांगों को प्रदान करके उन्हें नया जीवन प्रदान किया है उन्होंने कहा कि शिविर में कुछ दिव्यांग ऐसे भी आए जिसके दोनों पैर नहीं थे उन्हें स्ट्रेचर में लाया गया था एवं उनका दोनों पैरों में कृत्रिम पैर उन्हें प्रदान करके यहां से खुद से पैदल चलकर गए हैं इस तरह का सेवा का कार्य अभूतपूर्व है।आज शिविर में 150 दिव्यांगों के हाथ और पैर गोरखपुर एवं जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निर्मित उन्हें प्रदान किए गए हैं ।कई दिव्यांगों ने बताया कि कृत्रिम अंग मिलने से उन्हें नया जीवन मिला है आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे अपने आप को असहाय समझने लगे थे एवं मर मर कर जी रहे थे लेकिन अब उन्हें एक नई जिंदगी मिली है अब वे अपने परिवार एवं अपना भरण-पोषण के लिए मेहनत का कार्य भी कर सकते हैं दिव्यांगों चेहरों में खुशी देखी गई। इस अवसर पर रानीगंज टीएमसी ब्लॉक के अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोग भी हमारे ही अपने हैं उन्हें उपेक्षित ना समझे हमेशा उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाएं यह बहुत बड़ी सामाजिक कार्य है। रानीगंज ट्रैफिक पुलिस की ओर से चित्तौस मंडल ने कहा कि अमृतसर में सिख भाइयों की सेवा भावना देखी उसके पश्चात रानीगंज के लोगों में उस तरह की सेवा भावना देखने को मिल रही है।रामकुमार खेतान ट्रस्ट के हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा हम लोग पिछले कई वर्षों से विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान कर रहे हैं एवं विधवाओं माताओं एवं अन्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ के तहत उनका निशुल्क इलाज भी करवाते हैं एवं उन्हें दवाइयां भी प्रदान करते हैं इसके साथ-साथ उन्हें राशन की सामग्री भी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के आयुष झुंझुनूवाला, राजेश जिंदल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भर्तियां, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर राजस्थानी समाज के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के दिव्येंदु भगत, दुबई से आए डॉक्टर गुंजन एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक पोद्दार अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?