कोलकाता । पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिए जाने के बाद उनके द्वारा लौटाए गए रुपये आखिरकार बबीता सरकार को मिल गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार अंकिता ने कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास वेतन की किस्त जमा की थी जिसे कोर्ट के आदेश पर बबीता सरकार को दे दिया गया।बबीता को सात लाख 98 हजार 299 मिले हैं जिनमें 1087 रुपये ब्याज है। अंकिता के अधिवक्ता ने गुरुवार को कोर्ट में दावा किया है कि उन्होंने दूसरी किस्त भी लौटा दी है।
उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के आदेश पर मंत्री अधिकारी की बेटी को नौकरी से बर्खास्त कर 43 महीने का वेतन दो किस्तों में जमा करने को कहा गया है। उसी के मुताबिक अंकिता ने वेतन की दोनों किस्त जमा कर दी है जो बबीता को दिया जाना है।
