कोलकाता । पश्चिम बंगाल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के लिए विपक्ष के साथ-साथ अब तृणमूल कांग्रेस के अंदर खाने से भी लगातार हो रही मांग के बीच गुरुवार अपराह्न मंत्रिमंडल की बैठक होनी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में वैसे तो राज्य के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के बारे में चर्चा होनी है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि मूल रूप से पार्थ चटर्जी को कैबिनेट में रखने अथवा हटाने के बारे में चर्चा होगी। आज के पहले ममता बनर्जी की सरकार में जितनी भी कैबिनेट मीटिंग हुई हैं, उनमें पार्थ उपस्थित रहे हैं। बैठक की चर्चा और फैसलों की जानकारी राज्य सरकार की ओर से पार्थ चटर्जी ही दिया करते थे लेकिन आज वह खुद सुर्खियों में हैं और उन्हीं को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बारे में फैसला लिया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पार्थ चटर्जी और उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ईडी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से अब तक 50 करोड़ नगदी, तीन करोड़ के सोना चांदी, विदेशी मुद्रा और कई अन्य गैरकानूनी चीजों के अलावा बड़ी मात्रा में संपत्तियों के दस्तावेज मिल चुके हैं। विपक्ष के नेता तो लगातार उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते ही रहे हैं। अब तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी उन्हें मंत्रिमंडल के साथ-साथ पार्टी के सभी महत्वपूर्ण पदों से हटाने की मांग की है।
