वामपंथियों ने निकाली रैली, व्हीलचेयर पर पार्थ के शक्ल में बैठे नजर आए शख्स को देखने उमड़ी भीड़

 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ वामपंथियों का भी विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पार्क सर्कस इलाके में एक बड़ी रैली निकाली जिसमें व्हीलचेयर पर पार्थ चटर्जी की शक्ल में एक व्यक्ति को बैठा कर निकाला गया। इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़क के दोनों और जुड़ गई थी। खास बात यह है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ एसएसकेएम अस्पताल में व्हीलचेयर पर बैठकर ही गए थे। इसीलिए वामपंथियों ने जब व्हीलचेयर पर एक ऐसे आदमी को बैठाया जिसकी दाढ़ी पार्थ चटर्जी की तरह थी, शरीर की मोटाई और लंबाई भी लगभग पार्थ की तरह थी। उन्होंने उन्हीं की तरह चश्मा लगाया था और उन्हीं की तरह कुर्ता पजामा पहना हुआ था। इसलिए लोग कौतुहल से उन्हें देख रहे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जो रुपये बरामद किए गए हैं वह भ्रष्टाचार के बूंद के बराबर भी नहीं है। करोड़ों रुपये विदेशों में तस्करी किए गए हैं। यह दरअसल लूटे गए रुपये हैं। रंगदारी सहित असहाय और बेरोजगारों से घूस के तौर पर यह रुपये लेकर जमा किए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी खुद को इस मामले में बेखबर बता रही हैं लेकिन उनके इस दावे पर कोई भरोसा नहीं करेगा। उनके बेहद खास लोग लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं लेकिन उन पर कभी भी उन्होंने कुछ भी संकेत जनक बात नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *