कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति हुई भ्रष्टाचार मामले से अब वर्तमान शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के भी तार जुड़ गए हैं। एक वीडियो सामने आया है जो दक्षिण दमदम नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के पार्षद राजू सेन शर्मा का है। इसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए ब्रात्य बसु को 100 लोगों की सूची भेजी गई थी लेकिन उन्होंने सूची के अलावा भी 10 गुना अधिक लोगों को नौकरी दी है। उस वीडियो में ब्रात्य बसु भी हैं और वह भी संबोधन करते हुए कह रहे हैं कि बंगाल में केवल तृणमूल के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। पहले भी हुआ है और आगे भी होगा। वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस वीडियो को डाला है जिसे लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। सूत्रों ने बताया है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे ईडी अधिकारियों के हाथ भी वीडियो लगा है और इसकी जांच शुरू हो गई है।
