कोलकाता । स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरीए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़े पैमाने पर धांधली के मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी के उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बेलघरिया स्थित आवास पर बुधवार को छापा मारा है। यहां रथतला इलाके में एक पॉश रेजिडेंशियल परिसर के अंदर अर्पिता मुखर्जी का फ्लैट है। यहां 12:00 बजे से कुछ पहले ईडी के अधिकारी जा पहुंचे और तलाशी अभियान चला रहे हैं। छापेमारी करने पहुंची टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौजूद है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता को एक साथ बैठाकर सवाल जवाब के बाद बेलघरिया के इस फ्लैट के बारे में जानकारी मिली थी। उसी के मुताबिक यहां छापेमारी की गई है।
यह बताया गया है कि उस फ्लैट का दरवाजा बंद था। ईडी अधिकारियों ने चाबी मंगा कर दरवाजा खोला है और तलाशी अभियान चला रहे हैं। यहां दो फ्लैट हैं जिनमें से एक 1100 स्क्वायर फीट का और दूसरा 1400 स्क्वायर फिट का है। एक ब्लॉक दो और दृसरा ब्लॉक एक ए में है।
अर्पिता की मां बेलघरिया के दीवानपारा में पैतृक घर में रहती हैं। ईडी के सूत्रों के अनुसार, बुधवार को कुछ और स्थानों पर छापेमारी अभियान शुरू किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को ईडी अधिकारियों ने टालीगंज में मौजूद अर्पिता के फ्लैट में छापेमारी की थी जहां से 21 करोड़ नगद, 79 लाख के जेवर और विदेशी मुद्रा के अलावा 20 मोबाइल फोन, कई अन्य संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। वह पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता पार्थ चटर्जी की करीबी हैं तथा कई मंचों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
