कुल्टी (संवाददाता): नारी स्वालंबन के लिए राउंड टेबल इण्डिया द्वारा ईच वन लिफ़्ट वन के अंतर्गत कुल्टी के कन्यागुरुकुल में रविवार की देर शाम महिलाओ के प्रशिक्षण के लिए राउंड टेबल द्वारा एक पिको मशीन प्रदान किया गया ।
उसके बाद पिकको सिलाई मशीन का उद्घाटन समाजसेविका कोमल खेमानी, डॉक्टर परमा संघई , कीर्ति अग्रवाल एवं पूनम अग्रवाला ने फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर कन्यागुरुकुल की छात्राओं द्वारा राउंड टेबल इंडिया से आये अतिथियो को सम्मानित किया गया । उसके बाद राउंड टेबल द्वारा
पिको सिलाई मशीन कन्यागुरुकुल की छात्राओं को सुपुर्द किया गया ।
राउंड टेबल के सदस्यों ने कहा कि कन्यागुरुकुल में पिको मशीन से प्राहिक्षण प्राप्त कर महिलाएं सिलाई कढ़ाई के माध्यम से स्वनिर्भर बनाने की मुहिम चलाई योजना है इसके लिए राउंड टेबल इंडिया के महिलाओ को आगे बढ़ने का अवसर देंग़े महिलाओं को सिलाई पिक्को मशीन दी गयी ताकी वे काम सीखें और अपने परिवार के लिए मेहनत कर कमा सकें। इसके लिए महिलाओं को मेहनत के साथ प्रशिक्षण लेने को कहा । इस अवसर पर राउंड टेबल की ओर से अध्यक्ष नितिन खेमानी एवं सचिव अंकित अग्रवाल सहित डॉक्टर सुमित संघाई, कौशल अग्रवाला, नितेश शर्मा , प्रतीक बंसल , आनंद अग्रवाल एवम् अभिषेक गाध्यान मौजूद थे ।
जबकि कन्यागुरुकुल की ओर से डॉ ममता मिश्रा, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे एवम महिला प्रशिक्षण केंद्र की रिंकू चौबे समेत छात्राएं एवम शिक्षिकाएं मौजूद थी ।
