कोलकाता, । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य मुख्यालय के सामने होने वाली काली पूजा को रद्द करने की घोषणा की है। पार्टी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गुरुवार यानी 28 तारीख को मुरलीधर सेन लेन स्थित प्रदेश मुख्यालय के सामने पार्टी की ओर से होने वाली काली पूजा फिलहाल टाल दी गई है। पार्टी ने बताया है कि उस दिन शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी की ओर से बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाना है। इसके लिए नेताओं का जमघट होगा इसलिए काली पूजा को रद्द किया गया है। हालांकि पार्टी के इस निर्णय पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली को शराबी और मांसाहारी कहा था। इसके खिलाफ भाजपा ने उन्हें घेरने के लिए काली पूजा की घोषणा की थी। अब जबकि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो गई है तो इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए पार्टी ने योजना बनाई है और काली पूजा रद्द कर दी है।
