कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की तस्वीरें ममता बनर्जी के साथ हैं। इन तस्वीरों के जरिए नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है। अर्पिता के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड कर उन्होंने उड़िया भाषा में पूछा है, “क्या हाल है।”
दरअसल अर्पिता उड़िया फिल्मों में काम करती रही हैं और ममता का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह उड़िया में अच्छे काम के लिए अर्पिता की सराहना भी कर रही हैं। उसी बारे में ट्विटर पर शुभेंदु ने लिखा, “कहावत है कि मुश्किल वक्त में लोगों की पहचान होती है और आज जब एक उनकी जानकार करीबी महिला गिरफ्तार हुई हैं तो ममता कहती है कि मैं उसे पहचानती नहीं हूं। जब फिरहाद हकीम इसी अर्पिता के घर आते जाते थे तब पहचानती थी। पार्थ चटर्जी के साथ यही अर्पिता तृणमूल कांग्रेस का प्रचार करने के लिए आती थी तो ममता उड़िया में कहती थी क्या हाल है। अब फिर मुख्यमंत्री को इसी तरह से उड़िया भाषा में पूछना चाहिए कि क्या हाल है।
