कोलकाता: 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की तरफ से धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के समक्ष आयोजित शहीद दिवस की महासभा में जाने वाले तृणमूल कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए बड़ाबाजार के वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा की तरफ से भव्य तैयारी की गयी थी। इन कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित समारोह के एक दिन पहले 20 जुलाई की रात से ही चाय, बिस्किट,मीठा और शीतल जल की व्यवस्था की गई थी, जहां गुरुवार शाम तक कार्यकर्ताओं की सेवा की गयी।
इस आयोजन के तहत कोलकाता आनेवाले तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिए हावड़ा ब्रिज पर अब तक का सबसे बड़ा स्वागत गेट बनाया गया। माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आंदोलन की झांकी से पूरे वार्ड में विभिन्न मार्ग को सजाया गया। बैजू चौक से लेकर पोर्तुगीज चर्च स्ट्रीट तक चाय,पानी,मीठा एवं शीतल जल के 10 स्टाल लगाए गए। स्टैंड रोड पर भी एक भव्य कैम्प लगाया गया, जिसमें सभा से लौटने वाले कार्यकर्ताओं को ठंडा पानी एवं बिस्किट के कार्टून दिए गए, जिससे घर लौटते समय रास्ते मे उन्हें किसी भी तरह के खाने की असुविधा न हो।
बड़ाबाजार में पहली बार तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पार्षद महेश शर्मा के नेतृत्व में इतने उत्साह के साथ भव्य समारोह का आयोजन किया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए शहीदो को याद किया।लोग आसानी से तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी के वक्तव्य को सुन सके, इसके लिए बड़े स्क्रीन पर शहीद दिवस का लाईव प्रसारण भी किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर सुधीर उपाध्याय के कैमरे में कैद हुई माकपा सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के आंदोलन की झलकियों को तृणमूल समर्थको को दिखाने के लिए आंदोलन की जीवंत तश्वीरो की प्रदर्शनी लगाई गई।
लोगो के स्वागत में पूर्व पार्षद ओम प्रकाश पोद्दार,प्रकाश दुगड़, गुड्डू खान,अनिला खान,राजेश अग्रवाल,अनूप सिंह,पीताम्बर कामत,जयप्रकाश पाण्डेय,रविन्द्र सिंह,गौरव.रेखी,दिपक सिंह,मुकेश भगत,मुकेश केवट,संजय सिंह,दीपक शर्मा,मनोज शर्मा आभिषेक असोपा ,सहित सभी बड़ी संख्या में तृणमूल के समर्थक एवं कार्यकर्ता दिनरात जुटे रहे।
