कोलकाता । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पहले संबोधन करते हुए उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि हमारी लड़ाई दिल्ली पर कब्जा करने की है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमारी मां की तरह है और मां के सम्मान के लिए खून देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का विस्तार आने वाले समय में देश के सभी राज्यों में होगा। आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए अभिषेक ने कहा कि पंचायत चुनाव में केवल उन नेताओं को टिकट दिया जाना है जिनका जनाधार बड़ा होगा। भाजपा पर व्यंग्य करते हुए अभिषेक ने कहा कि इस बार उन्होंने 200 पार का नारा दिया था लेकिन ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी के रथ को रोक दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास राज्य का 9000 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र बंगाल की योजनाओं के लिए पैसा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की फंडिंग बंगाल सरकार कर रही है उन पर निश्चित तौर पर बंगाल सरकार का नाम होगा। हमें दिल्ली के पैसों की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र बंगाल से पक्षपात कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने बंगाल के पैसे रोक लिया लेकिन किसी योजना को बंद नहीं किया गया। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत लगातार बढ़ रही है। लोग महंगाोी से परेशान हैं लेकिन केंद्र का इस पर कोई ध्यान नहीं है।