कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजकीय एनआरएस अस्पताल से तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद एक महिला रोगी लापता हो गई है। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। मंगलवार को इस संबंध में इंटाली थाने में मिसिंग डायरी भी दी गई है। परिजनों ने बताया है कि हुगली जिले के आरामबाग की रहने वाली महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार सुबह से उसकी कोई खबर नहीं मिल रही है। देर शाम अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि महिला इमरजेंसी से निकल कर जा रही है। पास में सुरक्षाकर्मी खड़े हैं लेकिन उसे कोई नहीं रोकता है। अस्पताल में जिस वार्ड में वह भर्ती थी वहां से निकलकर इमरजेंसी तक कैसे पहुंची और उसके बाद वह कहां गई है यह पता लगाने के लिए कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक कैमरे की मदद ली जा रही है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के पास भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद उस समय अस्पताल में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू की गई हैं।