कोलकाता । पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर कस्टम विभाग की टीम ने करीब 61 लाख रुपये मूल्य के सोने के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। गिरफ्तारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रोपोल से हुई है। सूत्रों ने बताया है कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वह बांग्लादेश सीमा पार सोने की तस्करी करने की फिराक में था। उसके पास से एक किलो 16 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 61 लाख रुपये है। एक और संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सोने को कहां से लाए थे और उनके और साथी कौन-कौन से लोग हैं।