मिआ तनिष्क की ओर से कोलकाता में दो लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन के आउटलेट स्टोर का उद्घाटन

कोलकाता, 1 जुलाई 2022: अत्याधुनिक डिजाइन के ज्वेलरी कलेक्शन के लिए देश के सबसे बड़े फैशनेबल ज्वेलरी ब्रांड में से एक तनिष्क की तरफ से शुक्रवार को कोलकाता में दो लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन ‘मिआ तनिष्क स्टोर’ का उद्घाटन किया गया। इन दोनो स्टोर का उद्घाटन सुप्रसिद्ध टॉलीवुड स्टार व सांसद सुश्री नुसरत जहां और मिआ तनिष्क टाइटन कंपनी लिमिटेड की बिजनेस हेड सुश्री श्यामला रामनन द्वारा किया गया था। उद्घाटन के शुभ मौके पर इन दोनों नए स्टोर से चुनिंदा मिआ उत्पादों की खरीददारी पर ग्राहकों को 20% तक की छूट देने की घोषणा की गई। यह ऑफर का लाभ ग्राहक 1 से 3 जुलाई 2022 तक उठा सकेंगे।

मिआ तनिष्क के इन दोनो आलीशान आउटलेट स्टोर में पहला आउटलेट कोलकाता के 159/1 जेसोर रोड में स्थित रेशमी टावर में जीए, ग्राउंड फ्लोर में 500 वर्ग फुट में फैला स्टोर है। मिआ तनिष्क का दूसरा भव्य आउटलेट स्टोर न्यू टाउन राजारहाट में स्थित सिटी सेंटर 2 में स्थित ब्लॉक-ए, यूनिट 0004 ग्राउंड फ्लोर में 270 वर्ग फुट में फैला स्टोर है। इन दोनो स्टोर में विभिन्न प्रकार के स्टड, फिंगर रिंग्स, ब्रेसलेट, पेंडेंट और नेकवियर में सोने, हीरे और रंगीन पत्थरों से तैयार किए गए ट्रेंडी, लोकप्रिय और आधुनिक डिजाइनों की एक विस्तृत श्रृंखला ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर सुश्री श्यामला रामनन (बिजनेस हेड- मिआ तनिष्क) ने कहा, हम कोलकाता में तनिष्क के मिआ रिटेल आउटलेट के विस्तार को बढ़ाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। मिआ विशेष रूप से डिजाइन किया गया पॉपुलर ज्वैलरी ब्रांड है, जो आज की युवतियां और भारतीय महिलाओं की भावनात्मक के साथ जुड़ी है। यहां हम उन महिलाओं की इच्छाओं को पूरी करते हैं, जो खुद को अभिव्यक्त करने के लिए गहने पहनती हैं। हम सभी जानते हैं कि कलकत्ता की महिलाएं सबसे प्रगतिशील महिलाओं में शामिल हैं। आज, देश भर में महिलाएं लेटेस्ट कलेक्शन के गहनों की निरंतर तलाश में हैं, जो उनके व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है। इन स्टोर के माध्यम से हमारा प्रयास ग्राहकों को ट्रेंडी डिजाइन के गहनों की खरीददारी का अनोखा अनुभव प्रदान करना है।

तनिष्क मिआ के बारे में:
मिआ, तनिष्क के हेरिटेज और यूनिक ठाठ ज्वेलरी के बोल्ड कलेक्शन का एक ब्रांड है। इसमें युवती व महिलाओं को और भी क्या यूनिक और स्टाइलिश लुक देने के लिए मिआ डिजाइन में सोने के आभूषण तैयार करती है, जो अद्वितीय, न्यूनतम और बेहद बहुमुखी हैं। नए डिजाइन के मिआ के कलेक्शन आपको हर पल और हर अवसर पर नया लुक देने के लिए डिजाइन किया गया हैं। 14kt सोने में तैयार की गई मिआ कलेक्शन के आभूषणों में 1600 से अधिक डिज़ाइन हैं, जो 2999/- रुपये से शुरू होती हैं। मिआ का अतबक 60 स्टैंड अलोन स्टोर्स का नेटवर्क है। यह कलेक्शन कुछ प्रमुख तनिष्क स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?