जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया कोलियरी मे तृणमूल कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस

जामुड़िया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अपना 28 वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी की स्थापना एक जनवरी 1998 को हुई थी। यह अवसर पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है,इसी क्रम मे हर साल की तरह इस साल भी आज एक जनवरी को  जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी ग्राम पंचायत इलाके के कुनुस्तोड़िया कोलियारी मे वर्ष के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस की स्थापना दिवस का पालन किया गया। इस दौरान तपसी ग्राम पंचायत के सदस्य ईद मोहम्मद के द्वारा तृणमूल कांग्रेस का झंडा फहराकर तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद ने आज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के संदेश को इलाके के लोगों बीच उजागर किया। आगे उन्होंने कहा कि एक जनवरी 1998 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का गठन तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस से अलग होकर किया था।वही पार्टी स्थापना के 13 वर्ष बाद तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन पार्टी को सत्ता में लाने के लिए हजारों कार्यकर्ताओं को अपना बलिदान देना पड़ा है जिसके बदौलत तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है।उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी तीन बार से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है और चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि पार्टी निर्देश के अनुसार सभी तृणमूल कांग्रेस कर्मी समर्थकों को एकजुट होकर आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना होगा।उल्लेखनीय है कि इस साल ही राज्य में विधानसभा का चुनाव है। तृणमूल ने काफी पहले से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान ईद मोहम्मद के अलावा परवेज हुसैन,खालिद अंसारी आदि सहित अन्य मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *