कोलकाता । पश्चिम बंगाल में 2021 के बहुचर्चित विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बावजूद 2019 के लोकसभा चुनाव की जीत बरकरार रखना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में मची टूट और आपसी गुटबाजी के बीच 42 में से 18 सीटों पर जीत को बरकरार रखने के लिए अभी से ही प्रदेश भाजपा तैयारी में जुट गई है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का दौरा भी जल्द शुरू होने वाला है। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि अगले महीने यानी जुलाई से ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, किरण रिजिजू, नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा और धर्मेंद्र प्रधान का दौरा प्रस्तावित किया जा रहा है। इन केंद्रीय नेताओं के साथ मिलकर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान करेंगे और केंद्रीय परियोजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। 15 जुलाई से इन नेताओं का दौरा शुरू होगा। पहले चरण में स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और किरण रिजिजू राज्य का दौरा करने वाले हैं। सूत्रों ने बताया है कि बंगाल में पार्टी की शिकस्त के बाद से केंद्रीय नेतृत्व ने बैठक की थी जिसमें राज्य में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए केंद्रीय नेतृत्व को जिम्मेवारी दी गई थी। उसी के तहत इन नेताओं का दौरा होना है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष समेत अन्य नेताओं को भी बेहतर तालमेल के निर्देश दे दिए गए हैं