
दुर्गापुर। कांकसा थाना के बामुनारा इलाके में घने जंगल के बीच एक तालाब के पास जला हुआ थार देखा गया जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि एक तालाब के पास घने जंगल में रविवार की सुबह एक थार जली हुई पाई गई जिसे देखकर इलाके में तनाव फैल गया।अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के वक्त जंगल के बीच तालाब के पास थार में आग लगी और यह वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया.कुछ स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात के वक्त में इस वाहन में एक युवक और युवती को देखा गया था अब ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि जंगल के बीच यह थार आई कैसे और इस वाहन में आग कैसे लगी वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वाहन बांकुरा का है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
