
कोलकाता । श्रद्धेय पुष्कर लाल केडिया द्वारा संस्थापित मनीषिका ने चिकित्सा क्षेत्र में परोपकार की भावना से श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में डॉ. अंकित खंडेलवाल द्वारा ओरल कैंसर रोगी बाबला परियारी के ऑपरेशन एवम् चिकित्सा में सहयोग कर पहल की है । मोहन केडिया ने बताया मनीषिका की पहल से तीन ओरल कैंसर रोगी की चिकित्सा हो चुकी है । मनीषिका परोपकार, भारतीय धर्म – संस्कृति से जुड़े साहित्य, सामाजिक सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । श्रद्धेय किशन चिड़ीमार के पुत्र अशोक चिड़ीमार के परिवार के मार्गदर्शन में समाजसेवी विनोद बाचुका परिवार के आर्थिक सहयोग से मनीषिका ने ओरल कैंसर रोगी की चिकित्सा में पहल की । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल, विभागीय सचिव दीपक बंका, मोहन केडिया एवम् डॉक्टर अंकित खंडेलवाल, डॉ. तमन्ना नाहिद, डॉ. श्रीजाता चटर्जी ने रोगी बाबला परियारी को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना देते हुए मनीषिका के सेवा कार्य की सराहना की । डॉ. अंकित खंडेलवाल ने कहा वर्तमान समय में मुँह में ओरल कैंसर के रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है । ओरल कैंसर से कई वर्षों से जूझ रहे बाबला परियारी की आवश्यक चिकित्सा में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति वर्तमान समय में चिकित्सा जारी रखने के अनुकूल नहीं है । सम्पर्क करने पर मनीषिका ने मदद का हाथ बढ़ाया । मनीषिका के अध्यक्ष राजकुमार केडिया, सचिव अमित केडिया, उपाध्यक्ष मनमोहन केडिया, पवन, मोहन, निर्मल केडिया, संगीता केडिया, सचिन अग्रवाल, विनय पाण्डेय एवम् मनीषिका परिवार के समस्त सदस्य सेवा कार्यों में सक्रिय हैं ।
