श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के ऊपर लिखी पुस्तिका का विमोचन

रानीगंज/श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350 वा शहादत दिवस को लेकर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह बग्गा ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहादत को समर्पित गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है । प्रभात फेरी 20 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगी जिसमें सुबह 4 बजे अमृतवेले निशांन साहब की अगुवाई में सिख संगत गुरु जी की वाणी कीर्तन के माध्यम से सिमरन करेगी। प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि 23 नवंबर रविवार को रानीगंज गुरुद्वारा में श्री सहज पाठ की समाप्ति होगी उसके पश्चात अमृत संचार कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। 27 नवंबर गुरुवार को लायंस क्लब के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें आसपास एवं देश के विख्यात गुरमत लेक्चर गुरु जी इतिहास को प्रस्तुत करेंगे। 28 एवं 29 नवंबर शुक्रवार को रानीगंज गुरुद्वारा में कीर्तन एवं कथा का आयोजन होगा। 30 नवंबर रविवार को शिशु बागान मैदान में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहादत दिवस मनाया जाएगा । सरदार रविंद्र सिंह ने कहा कि गुरमत समागम में भारत के विख्यात शब्द कीर्तनी जत्था कुलविंदर सिंह दिल्ली से उपस्थित होंगे एवं कथावाचक जालंधर से भाई प्रदीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। 30 नवंबर रविवार की शाम को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इस अवसर पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के ऊपर लिखी पुस्तिका का विमोचन किया गया। प्रबंधक कमेटी की तरफ से बलबीर सिंह वाधवा, सरदार सुरेंद्र सिंह एवं कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *