
पुरुलिया : रविवार को बाघमुंडी विधायक सुशांत महतो ने हेंसाहेतु ग्राम पंचायत में दो महत्वपूर्ण पीसीसी सड़कों निर्माण की आधारशिला रखी। शिलान्यास समारोह में झालदा 1 नंबर प्रखंड सामुदायिक विकास अधिकारी अविक कुमार बनर्जी, झालदा पंचायत समिति अध्यक्ष सरती मुरा और जिला परिषद सदस्य नरेश चंद्र महतो उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोग लंबे समय से इन दोनों सड़कों के जीर्णोद्धार और निर्माण की मांग कर रहे थे। आखिरकार, इस मांग को पूरा करने के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
सामुदायिक विकास अधिकारी अविक कुमार बनर्जी ने बताया कि बीसी डबलू से आवंटित राशि से हेंसाहेतु ग्राम पंचायत में दो पीसीसी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पहली सड़क मुराडी से दिगारडी रानीबांध तक है, जिसके लिए 27 लाख 14 हजार 416 रूपए का आवंटन हुआ है। दूसरी सड़क कलमा गाँव से पाटुब गाँव में विश्वनाथ माझी के घर तक है, इसके लिए 19 लाख 51 हज़ार 807 रुपए का आवंटन हुआ है। दोनों सड़कों का अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है।
विधायक सुशांत महतो ने कहा, “इलाके के लोग लंबे समय से इन दोनों सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे। इन सड़कों के बन जाने से झालदा शहर से संपर्क आसान हो जाएगा।” स्थानीय निवासी जितेन महतो ने भी कहा कि इन दोनों सड़कों के बन जाने से पाटुब, कलमा और आसपास के कई अन्य गाँवों के लोगों को लाभ होगा। इसलिए वे इस पहल से बहुत खुश हैं।
