दक्षिण दिनाजपुर, 31 अक्टूबर । उच्च माध्यमिक परीक्षा के तीसरे सेमेस्टर के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। दक्षिण दिनाजपुर जिले के दौलतपुर हाई स्कूल की छात्रा दीपान्विता पाल ने मेरिट सूची में लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया है। उनके प्राप्त अंक 98.42 प्रतिशत है। दीपान्विता की सफलता से पूरा जिला खुश है।
दीपान्विता दौलतपुर के उत्तरपाड़ा इलाके में रहती है। उनके माता-पिता दोनों शिक्षक है। पिता जगतपति पाल हरिरामपुर प्रखंड के बेतना रामकृष्णपुर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक है। माता तंद्रा घोष बंसीहारी प्रखंड के दौलतपुर हाई स्कूल में शिक्षिका है। दीपान्विता बचपन से ही प्रतिभाशाली रही है। वह आगे चलकर शोधकर्ता बनना चाहती है।
आज जैसे ही नतीजे घोषित हुए स्कूल और पूरे इलाके में खुशी फैल गई। दीपान्विता की पढ़ाई का कोई निश्चित समय नहीं था। वह जब भी मन करता, पढ़ाई करती। पढ़ाई के साथ-साथ दीपन्विता को पेंटिंग और मिट्टी की मूर्तियां बनाने का शौक है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सौमेंद्रनाथ रॉय ने कहा, “दीपान्विता ने दिखा दिया है कि दूर-दराज के इलाके से भी ऐसे नतीजे हासिल किए जा सकते हैं। हम उसकी सफलता की कामना करते है।”

