संजय सिन्हा ने कहा, लिव – इन -रिलेशनशिप कोई अपराध नहीं

कुल्टी:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने सोनार बांग्ला शारद सम्मान के माध्यम से एक जागरूकता अभियान चला रखा है।इसी क्रम में रविवार की शाम कुल्टी के सांकतोड़िया इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके तहत यहां मौजूद जन मानस को नए कानूनों की जानकारी दी गई।जाने माने मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि , ‘ ‘आज की दुनिया काफी व्यस्त हो चली है, उसे सिर्फ अपने ऑफिस, घर, दोस्त और काम के बारे में चिंता रहती है और उन्हीं में ही वक्त गुजर जाता है। हालांकि, ऐसा समय भी आता है, जब आप किसी कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं और तब आपको अपने हक की आवाज के लिए कोई वकील या किसी और की मदद लेनी पड़ती है, जिसे कानून के बारे में जानकारी हो। हम ऐसा नहीं कह रहे कि आपको हर कानूनी कार्रवाई के बारे में पता हो, लेकिन आम आदमी के जो अधिकार हैं, उनके बारे में तो अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए। ‘
उन्होंने आगे कहा कि , ‘ आप इन अधिकारों की वजह से छोटी-छोटी चीजों से खुद ही निपट सकते हैं।’ रिलेशनशिप7 जैसे अहम मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘ वैसे तो हमारा समाज लिव इन रिलेशनशिप को ऐसे देखता है, जैसे की कोई अपराध हो। हालांकि, यह कानूनी तौर पर कोई अपराध नहीं है। इसका एक वैधानिक भी है। इसमें एक बात और महत्वपूर्ण है और वो यह कि इस तरह के संबंध के दौरान यदि कोई संतान पैदा हो जाती है तो उसके माता-पीता की जायदाद में पूरा अधिकार होगा।’
इस अवसर पर स्थानीय तीन दुर्गापूजा और तीन अखाड़ा कमेटियों को सोनार बांग्ला शारद सम्मान से विभूषित किया गया।चेयरमैन संजय सिन्हा ने सभी दुर्गापूजा और अखाड़ा कमेटियों को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की।उनके साथ उपस्थित थे संस्था के पदाधिकारी दीपक मित्रा,कौशिक रॉय चौधरी, अंजन दे,मनोज मिश्रा,यास्मीन सुल्ताना,चंदन कुंडू,समाज सेवी समीर आचार्य आदि।कार्यक्रम के आयोजन में कुल्टी विधानसभा के अध्यक्ष अभिजीत कुमार लाला,सचिव सुशील नुनिया ,उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।स्थानीय कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।उन कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन सुशील नुनिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?