कोलकाता, 4 अक्तूबर। मध्य कोलकाता के ताराचंद दत्त स्ट्रीट में शनिवार को काली पूजा की सफलता और संपन्नता के उद्देश्य से भूमि व खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्टुडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होने वाली काली पूजा का 56वां वर्ष है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल लखोटिया ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यहां की काली पूजा ने विशेष पहचान बनाई है।पूजा विधिवत रूप से कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा और प्रधान सचिव सुरेश लखोटिया ने संपन्न कराई। इस अवसर पर अतिथि रूप में रमेश लखोटिया, पार्षद रीता चौधरी, रामचंद्र बड़ोपोलिया, इरफान अली ताज, विक्रांत सिंह, जय गोविंद इंदौरिया, हरीश बड़ोपोलिया, दुलाल मोइत्रा, राजगिरी सिंह और दीपक शाह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। एसोसिएशन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आयोजन को सफल बनाने में नरेश जैन, सुरेंद्र शर्मा, अशोक ओझा, सुभाष गोयनका, उमेश सिंह, बिमल झुनझुनवाला, गिरधारी साव, साहिद भाई, सुशील जैन, जगत शेखानी, संजीव शर्मा, अमित साह, प्रभात तिवारी, प्रमोद शर्मा, संदीप सोमानी, सोनू शर्मा, पप्पू शम्सी, संजीव राठी, रामेश्वर सिंह व कलाकार शैट्टी ने सक्रिय योगदान दिया।