हुगली,03 अक्टूबर। हुगली जिला की नवोदित साहित्यिक संस्था ‘शब्द साधना ‘के तत्वावधान में हिन्द मोटर अचीवमेंट एकेडमी में सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री और पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती का पालन किया गया। इसी के साथ ही विजय दशमी के पर्व पर कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ मनोज मिश्र ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में देखें तो राम भले ही कम हों पर नानारूप धरे रावण असंख्य घूम रहे है। दशहरा सद्परवृतियों की विजय की कामना करता हुआ कुत्सित भावों का नाश चाहने वाला पर्व है। संस्था महासचिव राम पुकार सिंह ‘पुकार गाजीपुरी ‘की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ। ऐसे शुभ अवसर पर माॅ दुर्गा, राम, शास्त्री तथा गाँधी पर जिन्होंने रचनाएँ पढीं उनमें शिवम तिवारी, मोहन चतुर्वेदी ‘बैरागी ‘,देवेश मिश्र, समीर पासवान, सत्यम झा, कमला पति पाण्डेय ‘निडर ‘,चन्द भानु गुप्त ‘मानव ‘तथा संस्था अध्यक्ष श्यामा सिंह ने कविताएँ सुनाकर खूब प्रशंसा बटोरीं। मुख्य अतिथि रणजीत भारती व विशिष्ट अतिथि चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय ‘अनुरागी ‘की कविताओं पर खूब वाहवाही मिली। समारोह का सफल संचालन प्रदीप कुमार धानुक व धन्यवाद ज्ञापन राम सिंहासन चौधरी ने किया।