कोलकाता, 25 सितंबर । पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान’ महज दो माह में ही राज्यवासियों के बीच व्यापक रूप से लोकप्रिय हो चुकी है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, 21 सितंबर को योजना के 53वें दिन एक ही दिन में साढ़े पांच लाख से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, जो अब तक का रिकॉर्ड है।
प्रशासन ने बताया कि 21 सितंबर को राज्यभर में 536 शिविर लगाए गए थे। उसी दिन साढ़े पांच लाख से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। सोमवार तक इन शिविरों में कुल उपस्थिति का आंकड़ा 1.9 करोड़ पार कर गया, जबकि मंगलवार को यह संख्या दो करोड़ तक पहुंच गई।
यह कार्यक्रम ऐसे समय में चल रहा है जब विधानसभा चुनाव में केवल कुछ ही माह शेष हैं और चुनावी माहौल तेज हो चुका है। इसी परिप्रेक्ष्य में अगस्त महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए इस परियोजना की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत सरकारी अधिकारी विभिन्न इलाकों में जाकर कैंप आयोजित कर रहे हैं और आम लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान की दिशा में कदम उठा रहे हैं।
नवान्न सूत्रों ने जानकारी दी है कि दुर्गा पूजा के दौरान कुछ दिनों के लिए यह कार्यक्रम स्थगित रहेगा। हालांकि, पूजा की छुट्टियों के बाद पुनः इसकी शुरुआत की जाएगी।