पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र स्थित अजय नदी के तट पर एक अत्याधुनिक पार्क और वॉच टावर बनने जा रहा है। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने इसके कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। जब यह पार्क और वॉच टावर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो पांडवेश्वर के विकास का एक नया चेहरा बनेगा। इस वॉच टावर से प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। “उन्नत पांडवेश्वर, आगे बढ़े पांडवेश्वर” के नारे को ध्यान में रखते हुए, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पांडवेश्वर को विकसित से एक नया रूप देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। पांडवेश्वर पंचायत समिति, विधायक निधि और ईस्टर्न कोल्डफील्ड लिमिटेड (ईसीएल)के वित्तीय सहयोग से यह अत्याधुनिक पार्क बनाया जा रहा है और आने वाले दिनों में पांडवेश्वर एक प्राकृतिक स्थल बन जाएगा। इस संदर्भ में, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, “मेरा लक्ष्य पांडवेश्वर को एक नया रूप देने के साथ इलाके का विकाश करना है।