कोलकाता ।। तिवारी ब्रदर्स स्थित पंडित बनवारी लाल तिवारी सभागार में परम्परागत श्री रामचरित मानस पाठ में श्रद्धालु भाव विभोर हो गये । श्रद्धेय बनवारीलाल जी तिवारी (बप्पाजी) एवं धर्मपरायण अम्माजी की स्मृति में तिवारी बन्धु द्वारा 28 से 31 अगस्त तक अखण्ड मानस पाठ आयोजित है । जेहि बिधि नाथ होइ हित मोरा, करहु सो बेगि दास में तोरा सीताराम…. भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो गये । समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकान्त तिवारी, शकुन्तला तिवारी, पद्माकांत तिवारी, शंकरलाल तिवारी, रामलाल तिवारी एवं परिवार के सदस्यों ने श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया । अखण्ड मानस पाठ में पधारे दंडीस्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा मानस का अर्थ है मन । प्रभु नाम का स्मरण करना भक्ति है । श्रीरामचरितमानस में श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में दर्शाया गया है । रामचरितमानस का पाठ करने से श्रद्धालु भक्तों को मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है । समाजसेवी संजय त्रिवेदी, अनिल पाण्डेय, विनय दुबे, सधन त्रिवेदी, अरुण गुप्ता, कुलदीप दीक्षित, रेखा वाजपेई, पूनम दीक्षित, शशि शुक्ला, प्रेमा वाजपेई, शीला अवस्थी, मल्लिका वाजपेई, नीतू दीक्षित एवम् श्रद्धालु भक्तों ने आस्था, भक्ति भावना से मानस पाठ किया ।