रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा पुलिस फाड़ी अंतर्गत तिराट इलाके स्थित दामोदर नदी के तट पर आज सुबह एक महिला की लाश पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई.मृतका की पहचान सुष्मिता मालाकार (28) के रूप में हुई है। वह शनिवार 23 अगस्त से लापता थी.वही
घटना की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.घटना सूचना पाकर रानीगंज थाने की पुलिस और बांकुड़ा ज़िले के सालतोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई। आपको बता दे कि जिस क्षेत्र में महिला की शव पाई गई वह बांकुरा जिले के अंतर्गत आता है इसलिए मौके पर पहुंची बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा ज़िला अस्पताल भेज दिया।हालांकि, महिला की मौत कैसे हुई या इस मौत के पीछे क्या है, इसकी जांच की जा रही है। अब यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत किस वजह से हुई। बताया जा रहा है कि नदी के उस पार किनारे से शव बरामद होने के कारण यह क्षेत्र कानूनन बांकुड़ा जिला के सालतोड़ा थाने के अधिकार में होने की वजह से वहां की पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग जब सुबह नहाने के लिए नदी आए तो उन्होंने नदी के किनारे महिला का शव पानी में तैरता हुआ देखा। सूचना पाकर गृहिणी का पति मिंटू मालाकार (32) भी मौके पर पहुंचा। लेकिन, उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मिंटू और सुष्मिता की शादी छह साल पहले हुई थी और उनका बेटा पाँच साल का है। मिंटू मालाकार अपने परिवार के साथ रानीगंज थाना अंतर्गत चापुई इलाके में रहता था। दोनों के परिवार इस घटना के बारे में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। वही पुलिस सुस्मिता की मौत से जुड़ी परिस्थितियों, कारण और अन्य संभावित कारकों की सक्रिय रूप से जाँच कर रही है। वे इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क में हैं।