आसनसोल। पश्चिम बंगाल भाजपा राज्य सचिव सह आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। दो दिन पहले अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।सूत्रों के अनुसार, पहले उन्हें आसनसोल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, अग्निमित्रा पाल को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उनका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ पाया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर निगरानी रख रही है.विधायक के मीडिया प्रभारी अनमोल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत थोड़ी डिस्टर्ब चल रही थी। लगातार जनता के बीच सक्रिय रहने और कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता का माहौल है।आसनसोल से लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।