रानीगंज/ पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा द्वारा आयोजित महासभा को संबोधित करते हुए राज्य प्रमुख नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि समाज के विकास में राजस्थानी मारवाड़ी समाज का बहुत बड़ा योगदान है । हमारे समाज के लोगों ने जहां व्यवसाय जगत में अपना परचम लहराया है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी उन्नति की है। महासभा का आयोजन श्री श्री सीताराम जी भवन में किया गया था। नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि पूरे भारतवर्ष स्तर पर हमें संगठित होकर रहना है एकता पूर्वक रहना है । समाज में हो रही कुरीतियों कड़ा विरोध करना है वर्तमान समय में समाज के लोगों को प्री वेडिंग के दुष्परिणाम से अवगत कराना है, मेधावी विद्यार्थियों को उनके उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था है, मृत्यु भोज पर प्रतिबंध होना चाहिए। उन्होंने बतलाया कि नारी शक्ति को मजबूत बनाने के लिए हर क्षेत्र में उन्हें योगदान देने की जरूरत है। इस अवसर पर रानीगंज शाखा के सभापति ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि पश्चिम बंगा प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी समुदाय के हितों और गतिविधियों को बढ़ावा देता है। कहां की आज की बैठक में शहर के सभी राजस्थानी समाज के संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी यहां उपस्थित हुए हैं एवं एक मंच पर शामिल होकर समाज सेवा का अभूतपूर्व कार्य करने का संकल्प लिया है। शाखा के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि
नारी शक्ति का हम लोग तहे दिल से सम्मान करते हैं सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं व्यावसायिक क्षेत्र में भी उनकी भूमिका की जरूरत है महिलाओं के अंदर पुरुषों से ज्यादा प्रतिभा है व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रखने के पश्चात सफलता अवश्य उन्हें मिलेगी। इस अवसर पर समाज के कई बुजुर्गों को सम्मानित किया गया जिसमें नथमल केड़िया, संपत लाल जोशी प्रमुख थे। इस अवसर पर रानीगंज शाखा के सचिव विमल अग्रवाल, अनिल लुहारवाला, प्रदीप शर्मा, अमित बजाज, अनिल टोडानी, पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी समाज रानीगंज शाखा के संस्थापक अध्यक्ष अनुप सराफ, प्रांतीय पदाधिकारी पंकज भालोटीया, अभिषेक शरद डोकानियां, मनीष बजाज, अरुण भारतीया , दीपक कालोटिया, कृष्ण कुमार तोदी, हर्षवर्धन खेतान, समाज की महिला प्रमुख मंजू संथोलीया, वाणी खेतान ,स्वीटी लोहिया, अंजू सतनालिका , प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।