तारकेश्वर धाम के मार्ग में श्रावण माह के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का वृहत आयोजन संपन्न


कोलकाता, १६अगस्त २०२५, शनिवार, अपने चिकित्सा क्षेत्र के सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुए सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने श्रावण माह के शुभावसर पर कावंड़ियों के सेवार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का ६ सप्ताह व्यापी वृहत आयोजन किया। ज्ञात रहे की श्रावण माह के अवसर पर सेवाड़ापुली से तारकेश्वर धाम तक ( करीब ४२ किलोमीटर ) कांवड़ लेकर जल यात्री पैदल चलते हैं। इस मार्ग पर कांवड़ियों के सहायता हेतु प्राथमिक चिकित्सा की अति आवश्यकता होती है। इसी मार्ग पर हरिपाल अंचल के माल्या स्टेशन के निकट श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति का विश्रामस्थल स्थित है, जहां प्रति सप्ताह लाखों की संख्या में कांवड़िए विश्राम का लाभ उठाते हैं। इसी विश्रामस्थल के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोसाइटी बेनिफिट सर्किल ने अपने चिकित्सालय में, एवं विश्रामस्थल के अंदर दो स्थानों में निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा का आयोजन किया। जिसमें ४४२७२ कांवड़ियों की चिकित्सा सेवा की गई। साथ ही कांवड़ियों के लिए फिजियोथेरेपी एवं तेल मालिश मसाज की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। संस्था के सभापति बिमल दीवान सेवा कार्यों में तन मन धन से लिप्त रहते हैं। उनके साथ संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ( नीम का थाना ), सुभाष चंद्र गोयनका, सुभाष सावलदावाला, मनोज चौधरी, दुर्शी चंद्र अग्रवाल, दीपक जालान, मनीष धानुका, महेश गोयनका, सचिन अग्रवाल, मोहित सुरेका, महेश काबरा, सुमित झुनझुनवाला, प्रदीप गोयनका, संजय थरड, विनय संथालिया, शिव राम झुनझुनवाला, अनु मिश्रा, अरुण झुनझुनवाला आदि ने शिविर को सफल बनाने में तन मन धन से अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई। इस शिविर के साथ साथ संस्था प्रत्येक माह की भांति १५८ चश्मों का निःशुल्क वितरण भी किया। जो ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए अति लाभदायक रहती है। साथ ही संस्था ने यह निर्णय लिया कि हर पूर्णिमा के अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर आयोजित की जाएगी। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?