कोलकाता । ब्रह्मलीन स्वामी अतुलानंद जी महाराज की निर्वाण तिथि पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालु भक्तों का स्वागत सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा, सत्यनारायण भट्टड़, प्रदीप आसोपा, मुकेश शर्मा एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । दंडीस्वामी ब्रह्माश्रम महाराज, युवाचार्य आकाश शर्मा, पुरुषोत्तम तिवारी ने स्वामी अतुलानंद जी महाराज का स्मरण करते हुए कहा संत – महात्माओं का व्यक्तित्व एवम् कृतित्व प्रेरक है । सत्संग भवन में व्यास पीठ को सुशोभित करते हुए संत – महात्मा श्रद्धालु भक्तों का मार्गदर्शन करते हैं । वक्ताओं ने कहा जिस तरह सूर्य, चंद्रमा और तारे सम्पूर्ण विश्व में अपने प्रकाश से दिन और रात के समय की संरचना करते हैं । उसी तरह संत – महात्मा श्रद्धालु भक्तों के जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश करते हैं, धर्म एवम् संस्कृति के प्रति आस्थावान बनाते हैं । कान्यकुब्ज सभा के सचिव कुलदीप दीक्षित, बुलाकी दास मीमानी, भोला प्रसाद सोनकर, राजू शर्मा, अभय पाण्डेय, अशोक शुक्ला, सुनील दीक्षित, शशिकांत मिश्रा, अशोक तिवारी, बिमल बाजपेई, अजय तिवारी, राजन तिवारी, राजीव मिश्र, संगम पाण्डेय एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।