रानीगंज। आरजी कर मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पर राज्य सचिवालय नवान्न घेराव अभियान में हिस्सा लेने वाले रानीगंज के भाजपा युवा मोर्चा के नेता अभिक कुमार मंडल और ईश्वर घोष की गिरफ्तारी के दौरान सोमवार को हावड़ा पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गौरतलब है की राज्य सचिवालय अभियान के दौरान पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न आरोपों को लेकर भाजपा नेताओं के खिलाफ अब तक पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। अभिक कुमार मंडल रानीगंज के ही नतुन एगरा ग्राम के निवासी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव के पद पर है। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद से पश्चिम बर्दवान जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। आज उनके घर से हिरासत में लेने के बाद रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी लाया गया। इसके बाद अभिक कुमार मंडल और ईश्वर घोष को यहां से हावड़ा पुलिस की टीम अपने साथ ले जाने पहुंची, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहन को घेर लिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसको देकते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई थी, कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई. वही हावड़ा पुलिस को वहां से दोनों को ले जाने के दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी।