पश्चिम बंगाल में 13 अगस्त तक भारी बारिश के आसार, कई जिलों में अलर्ट

 

कोलकाता, 9 अगस्त । मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में 13 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कोलकाता स्थित अलीपुर क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में अगले कई दिनों तक लगातार भारी बारिश होगी ।

नौ और 12 अगस्त दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग और अलीपुरद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है साथ ही 13 अगस्त जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल मॉनसून ट्रफ फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, खेरी, पटना, बांकुड़ा और दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इसके साथ ही बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इन दोनों मौसम प्रणालियों के प्रभाव से राज्य के विभिन्न हिस्सों में व्यापक वर्षा हो रही है और यह सिलसिला जारी रहेगा।

दक्षिण बंगाल में बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी वर्षा की संभावना है, जबकि पुरुलिया में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल में बारिश की तीव्रता कुछ कम हुई है, जबकि उत्तर बंगाल में बारिश का क्रम जारी रहेगा।

कुछ जिलों में वर्षा की तीव्रता घट सकती है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। शनिवार को बारिश के साथ अधिकतम 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मछुआरों को पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट से सटे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

राजधानी कोलकाता में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?