आसनसोल। आसनसोल में पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर वाम मोर्चा की ओर से विरोध रैली निकाला गया। यह रैली एचएलजी मोड़ से आरंभ होकर जिला शासक कार्यालय तक गया, इस उपरांत वाम मोर्चा की ओर से को जिला शासक कार्यालय मे एक ज्ञापन सौपा गया. इस मौके पर वाम मोर्चा के जिला सचिव गौरांग चटर्जी, पार्थ मुखर्जी, मनोज दत्त, जहानारा खान समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान पार्थ मुखर्जी ने कहा कि कालाझरिया इलाके में दामोदर नदी पर पीएचई की जल पाइपलाइन टूटने के कारण जामुड़िया और रानीगंज क्षेत्रों में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने मांग की कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। आगे उन्होंने कहां कि कुछ दिन पहले उन्होंने पुलिस कमिश्नर को दामोदर नदी से अवैध बालू उठाव और कोयला उत्खनन की जानकारी दी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं, गौरांग चटर्जी ने कहा कि कोयला माफिया जब खदान खुदवाते हैं, तो पहले सर्वेयर बुलाकर यह सुनिश्चित करते हैं कि खदान उनके घर की ओर न जाए, ताकि घर को कोई नुकसान न पहुंचे। प्रशासन यह जानता है कि किसी भी पुल से 300 मीटर के भीतर खुदाई नहीं होनी चाहिए, फिर भी वाम मोर्चा शासन काल में दामोदर नदी पर बनाई गई पीएचई की पाइपलाइन वाली पुल अवैध बालू उत्खनन के चलते आज पूरी तरह ढह गई.उन्होंने जोर देकर कहा कि आसनसोल शिल्पांचल के लाखों लोगों को प्रभावित कर रही पेयजल समस्या का जल्द समाधान जरूरी है, अन्यथा आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।