जामुड़िया। जामुड़िया इलाके स्थित एक पेट्रोल पंप मे कम मात्रा मे पेट्रोल देने का लगा आरोप, इसको लेकर पेट्रोल पंप ग्राहक ने विरोध जताया.जानकारी के अनुसार कल रात जामुड़िया के एक पेट्रोल पंप पर युवक को ₹70 का पेट्रोल भरवाने के बाद उसको शक हुआ कि मात्रा कम है। जब उसने दूसरे पंप पर चेक कराया, तो पहले की तुलना में ज्यादा पेट्रोल मिला। वापस लौटकर युवक ने पेट्रोल पंप के ऑपरेटर से शिकायत की, लेकिन उसने बेरुखी से जवाब दिया और पैसे वापस लेने को कहा। इस पर लोगों ने सवाल उठाए कि अगर पूरे दिन ऐसा हुआ, तो कितने ग्राहकों को ठगा गया? ऑपरेटर ने दावा किया कि यह तकनीकी खराबी की वजह से हुआ, लेकिन लोगों के सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। विवाद के बाद अगले दिन पेट्रोल पंप बंद रहा। पेट्रोल लेने आए ग्राहकों का आरोप है कि महंगाई के बीच पैसे देने के बाद पेट्रोल की कम मात्रा देना बेईमानी है। वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के वरीय अधिकारी से करने की धमकी दी. लोगों ने कहा कि आए दिन पेट्रोल पंप की मनमानी चलती रहती है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जए.और प्रशासन से जाँच की माँग की।