रानीगंज। कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ़ बंगाल की तरफ से आज रानीगंज के अंजना सिनेमा हॉल के पास एक भवन में बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे इसके अलावा यहां कवि अचिंत मंडल तरुण कुमार दे सुभाजित आढ्य मनोरंजन घोष ब्यूटी कर्मकार छंदा चैटर्जी लिपिका दत्ता आदि उपस्थित थे। इस बारे में जितेंद्र तिवारी ने कहा की 31 अगस्त को रानीगंज के लायंस क्लब के सभागार में कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ़ बंगाल की तरफ से एक सभा का आयोजन किया जाएगा जहां पर कवियों द्वारा अपनी प्रस्तुति पेश की जाएगी उन्होंने कहा कि आसनसोल में जब इस तरह का कार्यक्रम हुआ था तो उसे लोगों ने और साहित्यकार ने काफी सराहा था और उन्हें पूरा भरोसा है कि यहां पर भी वैसा ही कुछ होगा उन्होंने कहा कि जब आसनसोल और बर्नपुर में इस तरह के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में साहित्यकार आते हैं लेकिन इस तरफ के साहित्यकारों को वह मौका नहीं मिलता है इसलिए पांडवेश्वर रानीगंज और इस क्षेत्र के साहित्यकारों को मौका देने के लिए यहां पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए अंडाल के भूमिपुत्र साहित्यकार शैलजानंद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।