
कोलकाता, 30 जुलाई। दक्षिण कोलकाता के बालीगंज पार्क रोड में केजरीवाल परिवार की ओर से भगवान शिव को अति प्रिय सावन महीने के पावन अवसर पर महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पंडित गिरिंद पाठक के आचार्यत्व में देवांश-प्रिसीता केजरीवाल ने विधिपूर्वक पूजा संपन्न करवाई। तत्पश्चात राजेश-संगीता केजरीवाल, सिमरन साव, अजय जैन, कैलाश मेहता, बीना मेहता, नीलम खेतान, अमित खेतान, अंजू सिंघवी, शशि मोदी, किरण मोदी, आर एस मोर, ओमप्रकाश झंवर, मुकेश निमावत, दिव्या निमावत, अंगद सिंह व अमन बरडिया ने बारी-बारी से विभिन्न तरल पदार्थों से भगवान शंकर का अभिषेक किया। भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।