रानीगंज। सावन माह के पावन तीसरे सोमवार को रानीगंज के जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एक विशेष सेवा दल बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। श्रद्धा और सेवा के भाव से ओतप्रोत यह टोली शिव भक्त कांवरियों की सेवा हेतु निकली है। सेवा दल में करीब 80 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं, जो बैजनाथ धाम में कांवरियों को जलपान, दवाई एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर क्लब परिसर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ दल को रवाना किया गया। जय माता दी क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश साव, सचिव विकास साहू, प्रदीप साव, अजय साव, बिक्की साहा, सुनील बर्मन, जय साव, प्रमोद साव, कन्हैया साव, इंडिया ठाकुर और विक्की कोइरी समेत क्लब के कई सदस्यगण उपस्थित रहे। इस मौके पर बिक्की साहा ने बताया कि हर वर्ष सावन के दौरान उनका सेवा दल कांवरियों की सेवा में समर्पित रहता है। “यह सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि शिवभक्तों के चरणों में हमारी श्रद्धा का प्रतीक है,उन्होंने कहा की शिव नगरी की ओर प्रस्थान करने से पहले भक्तों के बीच उत्साह और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पूरा माहौल “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा।