कोलकाता : कोलकाता की प्रतिष्ठित पूजा समिति भवानीपुर 75 पल्ली ने 27 जुलाई 2025 को पारंपरिक खुटी पूजा संपन्न करते हुए अपने 61वें दुर्गा पूजा समारोह का शुभारंभ किया। इस बार पूजा की थीम “बिनोदिनी” रखी गई है, जो बंगाली रंगमंच की अग्रणी नटी बिनोदिनी को समर्पित श्रद्धांजलि है, जिन्हें उनके साहस, गरिमा और रचनात्मकता के लिए जाना जाता है। मंडप की आकृति भी थीम आधारित होगी, जिसमें बिनोदिनी के जीवन, उनकी संघर्षपूर्ण यात्रा और समाज के प्रति उनके योगदान को दर्शाया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य सिर्फ सांस्कृतिक उत्सव न होकर समाज में गरिमा, समानता और स्मृति पर संवाद को बढ़ावा देना भी है।
इस अवसर पर समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियों में सोभनदेब चट्टोपाध्याय (कृषि मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार), कार्तिक बनर्जी (सामाजिक कार्यकर्ता), पापिया सिंह (पार्षद), संदीप रंजन बख्शी (पार्षद), आशिम बसु (पार्षद), काजोरी बनर्जी (पार्षद), देबलीना बिस्वास (पार्षद) के साथ सायन देब चटर्जी (पश्चिम बंगाल तृणमूल युवा कांग्रेस के राज्य सचिव) के अलावा समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ इसमें शामिल हुए
समिति के सचिव सुबीर दास ने कहा कि भवानीपुर 75 पल्ली की दुर्गा पूजा उनकी विरासत और सामाजिक जिम्मेदारी का सम्मान है, जो हर वर्ष सामूहिकता, कला और समर्पण की भावना को मजबूत करती है।
भवानीपुर 75 पल्ली हर साल पूजा के दौरान एकत्रित दान से विभिन्न धर्मार्थ कार्य भी संपादित करता है। इसमें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और वंचित परिवारों की समाजिक सहायता शामिल है। समिति का मानना है कि दुर्गा पूजा सिर्फ धार्मिक पर्व न होकर समाज जागरूकता, कला और संस्कृति को साथ लाने का मंच भी है।
इस वर्ष का भवानीपुर 75 पल्ली का दुर्गा पूजा उत्सव, अपनी अनूठी थीम “बिनोदिनी” और सामाजिक सरोकारों के साथ 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक भव्य रूप से मनाया जाएगा।