रानीगंज/ लायंस क्लब रानीगंज द्वारा संचालित सुप्रसिद्ध आई अस्पताल के मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बांकुड़ा जिला के मेजिया थाना प्रभारी सोमनाथ पाल का स्वागत किया उनका सम्मान किया एवं कहा कि पुलिस अधिकारी मेजिया क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करने में सफल है उनके द्वारा लगातार सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आई हॉस्पिटल की तरफ से मेजिया में निशुल्क नेत्र जांच एवं नेत्र आपरेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुरक्षा के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि आगामी दिनों मैंजिया थाना में औषधि पौधा लक्ष्मी तुरु लगाया जाएगा इसके अलावा मेडिकल कैंप का भी आयोजन होगा। पुलिस अधिकारी सोमनाथ पाल ने लायंस क्लब के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर पत्रकार प्रसून चक्रवर्ती भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।