पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने मानवीय पहल की शुरुआत की.विधायक के सहयोग से रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खान्द्रा इलाके में स्थित उर्वतन वेलफेयर सोसाइटी वृद्धाश्रम में गुरुवार को एक उल्लेखनीय और मानवीय पहल की शुरुआत हुई। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के सहयोग से वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवा की शुरुआत की गई है इस चिकित्सा सेवा के अंतर्गत हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, साथ ही ईसीजी, रक्त परीक्षण जैसी सुविधाएं अब वृद्धाश्रम के सभी निवासी बिना किसी शुल्क के प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे लिए ये सभी बुजुर्ग ही हमारे माता-पिता के समान हैं। इनकी सेवा करना मेरा परम धर्म है, यह पहल मेरी मानवीय भावना और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि वह समाज के हर उस वर्ग के लिए कार्यरत रहेंगे, जिन्हें सम्मान और देखभाल की आवश्यकता है। वृद्धजनों के लिए इस तरह की पहल समाज में जागरूकता लाने का माध्यम भी बनेगी। वही वृद्धाश्रम में रहने वाले हरिदास दास ने भावुक होकर कहा कि यह हमारे लिए यह किसी वरदान से कम नहीं.उम्र के इस पड़ाव में जब अपनों ने साथ छोड़ दिया, तब विधायक जी ने हमें फिर से परिवार का एहसास दिलाया है। वहीं 68 वर्षीय सरला देवी ने मुस्कुराते हुए कहा कि हमें अब डॉक्टर के पास जाने के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यह सेवा हमारे लिए अमूल्य है।