फॉसबेक्की के वार्षिक एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का किया गया आयोजन, औद्योगीकीकरण को बढ़ावा देने पर दिया गया जोर

आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फॉसबेक्की) की ओर से शनिवार आसनसोल क्लब में फॉसबेक्की एनुअल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा फॉसबेक्की अध्यक्ष सचिन राय, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सराफ, अवार्ड कमेटी के चेयरमैन स्वपन चौधरी, संगठन के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान के अलावा संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं विनोद गुप्ता, गौरी शंकर अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर, मनोज साहा, संजय तिवारी आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राष्ट्रगान गया भी गया। फॉसबेक्की के सदस्यों द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया गया। अपने स्वागत भाषण में सचिन राय ने कहा कि उनके संगठन का एकमात्र उद्देश्य दक्षिण बंगाल सहित पूरे पश्चिम बंगाल में औद्योगीकीकरण को बढ़ावा देना है। ताकि नई पीढ़ी व्यापार की तरफ रुख करें और इसीलिए वह चाहते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम और किए जाएं ताकि व्यापार को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों से आए चेंबर के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बंधन ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रशेखर घोष को बंग रत्न अवार्ड दिया गया। वहीं प्रमुख उद्योगपति और समाज सेवी रथीन मजूमदार को दक्षिण बंग रत्न अवार्ड दिया गया। वहीं महिला वर्ग में शैलिका अग्रवाल, अर्पिता दरिपा, पूजा जैन को यंग एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया। पुरुष वर्ग में यह पुरस्कार सुरजीत गुईन, हर्ष कुमार दुकनिया और अभिप्रीत बक्शी को यह पुरस्कार दिया गया। वहीं बिजनेसमैन ऑफ द डिस्ट्रिक्ट के अवार्ड से राजर्षि कुंडू नितेश शर्मा आकाश सिंघानिया और हितेश पटेल को नवाजा गया। दुर्गापुर के सामाजिक संस्था अंकुरण फाउंडेशन को एनजीओ ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कवि दत्ता ने कहा कि बंगाल में व्यापार और औद्योगीकरण के काफी मौके हैं। जरूरी है कि हम अपने समाज को और खासकर अपने युवाओं को प्रेरित करें और उन्हें वह माहौल प्रदान करें। जिससे कि वह आगे आए और व्यापार को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से भी व्यापार और औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है और फॉसबेक्की जैसे संगठनों के सहयोग से इसे और बल मिलेगा। वहीं चंद्रशेखर घोष ने भी फॉसबेक्की के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह से सार्वजनिक मंच पर अगर किसी को सम्मानित किया जाता है। खासकर युवाओं को आज जो सम्मानित किया गया। वह काबिले तारीफ है। इससे उनके अंदर भविष्य में और बेहतर करने का जोश पैदा होगा जो आखिरकार इस क्षेत्र के औद्योगिकरण और व्यापार को ही बढ़ावा देगा। वहीं फॉसबेक्की के अध्यक्ष सचिन राय ने आमंत्रित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि फॉसबेक्की संगठन दक्षिण बंगाल का सबसे बड़ा संगठन है। दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों के चेंबरो के सदस्य संगठन के सदस्य हैं और उनके सम्मिलित प्रयास का ही नतीजा है कि यह संगठन आज इस मुकाम पर पहुंच सका है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का एकमात्र उद्देश्य व्यापार और औद्योगीकीकरण को बढ़ावा देना है। ताकि युवा वर्ग नौकरी ढूंढने के बजाय नौकरी देने वाला बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?