श्री श्रीरविशंकर की बायोपिक ‘व्हाइट’ में नजर आएंगे विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी

’12वीं फेल’ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी अब एक नई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह शनाया कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। विक्रांत अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए है, जो आध्यात्मिक गुरु श्री श्रीरविशंकर की बायोपिक है। हाल ही में विक्रांत की श्री श्री रविशंकर के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस बायोपिक से जुड़ चुके हैं। अब फिल्म को लेकर कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं, जिनका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विक्रांत का इस किरदार में नजर आना न केवल उनके करियर के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक अलग और प्रेरणादायक अनुभव होगा।

विक्रांत मैसी जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यह फिल्म आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्रीरविशंकर के जीवन पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘व्हाइट’ की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में की जाएगी। दरअसल, यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं है, बल्कि कोलंबिया में 52 सालों से चले आ रहे सशस्त्र संघर्ष और उसमें श्री श्रीरविशंकर की शांति-दूत की भूमिका को भी दर्शाएगी। चूंकि ये घटनाएं मुख्य रूप से कोलंबिया में घटित हुई थीं, इसलिए मेकर्स ने फैसला किया है कि फिल्म की शूटिंग भी वहीं की जाएगी, ताकि इसकी वास्तविकता और भावनात्मक गहराई बरकरार रह सके। फिल्म का यह अंतरराष्ट्रीय पहलू दर्शकों के लिए इसे और भी खास बना देता है।

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘व्हाइट’ को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं। हाल ही में वह बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने श्री श्रीरविशंकर द्वारा शुरू किए गए हैप्पीनेस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस दौरान विक्रांत ने ध्यान, प्राणायाम और योग जैसे अभ्यासों के साथ-साथ रविशंकर की जीवनशैली और विचारधारा को गहराई से समझने की कोशिश की। उनका उद्देश्य है कि फिल्म में निभाया गया किरदार पूरी तरह वास्तविक लगे। विक्रांत ने अपने लुक में भी बदलाव शुरू कर दिए हैं, उन्होंने बाल और दाढ़ी बढ़ा ली है और साथ ही श्री श्री रविशंकर के बोलने, मुस्कराने और चलने के तरीके को भी आत्मसात करना शुरू कर दिया है। वह नियमित रूप से उनके प्रवचनों के वीडियो भी देख रहे हैं ताकि किरदार की आत्मा को पकड़ सकें। बताया जा रहा है कि विक्रांत जल्द ही कोलंबिया रवाना होंगे, जहां फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग शुरू होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *