बराकर । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 68 के नैनीजोर खटाल इलाके में पाइप लाइन लगाने को लेकर निरीक्षण किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि नगर निगम के प्रयास से पूरे क्षेत्र में पानी की सुविधा बहाल करने को लेकर लगातार कार्य किया गया है और अधिकांश जगहों पर लोगों की पेयजल आपूर्ति आरंभ हो चुकी है ।लेकिन वार्ड नंबर 68 के गायत्री नगर का निकटवर्ती इलाका तथा नैनीजोर खटाल के इलाके का कुछ भाग में पाइप लाइन नहीं पहुंचा था । जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद श्रीमती राधा सिंह से पाइप लाइन लगाने का अनुरोध किया । इसके बाद शुक्रवार को पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने विभाग के अधिकारी को साथ लेकर उक्त इलाके का निरीक्षण किया और बताया कि बहुत जल्द ही इन बाकी बचे 30-35 घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी का कनेक्शन पहुंचा दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि नगर निगम विकास कार्यों को लेकर सदैव तत्पर है । श्री सिंह ने बताया कि आज निरीक्षण कर लिया गया है और बहुत जल्द एक रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को भेज दिया जाएगा और जैसे ही इस कार्य की स्वीकृति मिलेगी । इन सभी घरों में पाइप लाइन का कार्य करके पानी पहुंचा दिया जाएगा । इस कार्य के होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल है । क्योंकि यह क्षेत्र पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से पानी की कमी का दंश झेल रहा है । लेकिन पार्षद के प्रयास से अब यह समस्या समाप्त होने के कगार पर है ।