आसनसोल। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विगतकाल दर्दनाक और भयंकर AI 171 विमान दुर्घटना से पूरे देश में शोक का वातावरण बन गया है जिसमें 242 में 241 विमान यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके तहत पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने गहन दुख और शोक जताते हुए इसे अकल्पनीय और दर्दनाक घटना बताया है। उन्होंने कहा कि उड़ान भरने के तुरंत ही इस प्रकार की घटना बहुत ही दुर्लभ होती है। सुभाष अग्रवाला ने मृत व्यक्तियों के परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट की है और मृत व्यक्तियों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।