अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के 12 जून 2025 बृहस्पतिवार बाबा श्याम की नगरी खाटू धाम में होने जा रहे द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही हैं,इस आयोजन में जहां लगभग 500 समाज बंधुओं के आने की संभावना बताई जा रही है तो वही इस पूरे आयोजन में संस्था द्वारा डेलीगेट कार्ड एवं अग्रिम पंजीयन के माध्यम से आने वाले समाज बंधुओं को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाएगी एवं कार्यक्रम को लेकर जहां 12 जून को सुबह उद्घाटन सत्र के साथ ही अग्रवाल समाज की अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली 37 महान विभूतियों का अलंकरण के माध्यम से सम्मान किया जाएगा तो वही भारतीय संघ लोक सेवा आयोग upsc में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अग्रवाल समाज के विद्यार्थियों का भी सम्मान होगा, कोलकाता में संपन्न हुए प्रथम अग्र अलंकरण 2024 से भी ज्यादा अग्र बंधुओं ने द्वितीय अग्र अलंकरण के 37 क्षेत्रों के लिए अलग अलग क्षेत्रों में अपना आवेदन प्रेषित किया है, उत्साहवर्धन स्वरूप अग्र कुल के प्रतिभावान सदस्यों के वरीयता के आधार पर आवेदन को “अग्र गौरव सम्मान” से नवाजे जाने का निर्णय भी लिया गया है एवं उक्त अवसर पर सभी समाज बंधुओं को गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में मंच पर बुला कर सम्मानित किया जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राज कुमार मित्तल के दिशा निर्देशन एवं संस्था की मथुरा एवं मथुरा महानगर जिला इकाई के आतिथ्य में किया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की समस्त प्रदेश इकाईयां एवं द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह आयोजन समिति के सदस्य दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों में लगे हुए है तथा पूरे कार्यक्रम को लेकर संस्था के सम्माननीय सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है तो वही इस अवसर पर खाटू धाम राजस्थान के विभिन्न भवनों को भी आगंतुक समाज बंधुओं के लिए आरक्षित किया गया है एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह 2025 कार्यक्रम स्थल..श्याम अर्पण “छत्तीसगढ़ भवन” कोतवाली रोड खाटू श्याम जी सीकर (राजस्थान) में होगा. आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रीय संरक्षक श्री अजय कांत गर्ग,संस्थापक कोषाध्यक्ष श्री गणेश भरतीया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री पवन मित्तल, राष्ट्रीय संयोजिका महिला इकाई श्रीमती सुशीला फरमानिया के मार्गदर्शन में एवं मथुरा, मथुरा महानगर जिला इकाई के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जुटे हुए है तो वही अग्र अलंकरण 2025 कार्यक्रम के संरक्षक श्री कृष्ण कन्हैया गोयल एवं राष्ट्रीय संयोजिका,अग्र अलंकरण श्रीमती उमा बंसल के मार्गदर्शन में 37 विभूतियों का चयन कर सूची भी घोषित की जा चुकी हैं एवं सम्माननीय प्रायोजक परिवार एवं चयनित विभूति परिवारों से आने वाले प्रतिनिधियों की सूची केंद्रीय मुख्यालय द्वारा मांगी गई है। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश हेतु डेलीगेट कार्ड एवं सम्माननीय प्रायोजक ,चयनित परिवारों के सभी प्रतिनिधियों के आगमन, प्रस्थान की विस्तृत जानकारी 27 मई तक प्रेषित करने का आग्रह किया गया है ताकि आवासीय व्यवस्था को सुचारू से संपादित किया जा सके तो वही पूरे आयोजन को लेकर जहां 12 जून के उद्घाटन सत्र में देश की प्रतिष्ठित राजनैतिक एवं सामाजिक हस्तियां इस कार्यक्रम की शोभा होंगी तो वही आगंतुक अतिथियों में प्रमुख रूप से लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी,रायपुर के लोकप्रिय सांसद श्री वृज मोहन अग्रवाल जी , उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर श्री गणेशी लाल जी, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री दामोदर अग्रवाल जी , राज्यसभा के सांसद डॉक्टर नरेश बंसल जी एवं जयपुर मालवीय नगर के सम्माननीय विधायक श्री काली चरण सराफ जी एवं अन्य समाज की प्रमुख हस्तियों के भी आने का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है तथा 12 जून एवं 13 जून के कार्यक्रम को लेकर आगंतुक समाज बंधुओं के लिए राजस्थान के परम्परा के अनुरूप सुंदर भोजन व्यवस्था एवं हाइटी के लिए भी व्यवस्था हो चुकी हैं तथा बाबा खाटू श्याम के भी दर्शन का लाभ समाज बंधुओं को इस दौरान मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के केंद्रीय मुख्यालय ने सभी सम्माननीय सदस्यों एवं समाज बंधुओं को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।